हाथरस के यूट्यूबर मनोज वार्ष्णेय प्ले बटन के साथ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोशल मीडिया के जरिए लोग अपनी अलग पहचान बनाने में जुटे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म युवाओं के लिए कमाई का जरिया भी बन गया है। इसके माध्यम से युवा हर महीने लाखों रुपये कमा रहे हैं। गांव ऐंहन निवासी मनोज वार्ष्णेय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये अपने कॅरिअर को नई दिशा दी है। वह उन युवाओं के लिए मिसाल बनकर सामने आए हैं, जिनकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अच्छी-खासी उपस्थिति रहती है, लेकिन वह इसे कॅरिअर संवारने का जरिया नहीं बना पा रहे हैं।
गांव ऐंहन निवासी मनोज वार्ष्णेय ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है। यूट्यूब के माध्यम से मनोज ने अपनी खास पहचान बनाई है।उनकी मेहनत की बदौलत उनके दोनों यूट्यूब चैनल पर 50 लाख और दूसरे चैनल पर 70 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स जुड़ चुके हैं। अब तक मनोज के चैनल पर व्यूज की संख्या करीब एक करोड़ हो चुकी है। मनोज के वीडियो यू ट्यूब के ट्रेंडिंग सेक्शन मे ट्रेंड में रहते हैं। यूनिक कंटेंट की वजह से आज उन तक लाखों लोग जुड़े हैं।
मनोज अपने चैनल पर गेमिंग, एंटरटेनमेंट, कॉमेडी और ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनाकर डालते हैं। मनोज ने वर्ष 2018 में यूट्यूब पर अपना पहला चैनल बनाया था। फिर 2018 से ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनाकर अपलोड किए थे। इसी तरह कई अलग-अलग चैनल की उन्होंने शुरुआत की। मनोज को यूट्यूब द्वारा अब तक आठ अवार्ड मिल चुके हैं। दो गोल्डन प्ले बटन अवार्ड और छह सिल्वर प्ले बटन अवार्ड मिले हैं। हाल ही मनोज को यू ट्यूब द्वारा दूसरा गोल्डन प्ले बटन अवार्ड भी मिला है।