11:26 AM, 30-Jun-2023
काले कपड़े पहनने पर रोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली विश्वविद्यालय के दौरे के दौरान छात्र और शिक्षकों के काले कपड़े पहनने पर रोक लगाई गई है।
11:10 AM, 30-Jun-2023
छात्रों के पोस्टर किए गए हैं प्रदर्शित
समारोह में छात्रों की ओर से बनाए गए पोस्टरों को प्रदर्शित किया गया है। इसमें साल भर का लेखा-जोख देखने को मिल रहा है। किसी तरह डीयू ने 100 वर्ष की यात्रा की वह भी दिखाने की कोशिश की है। वहीं, डीयू को प्राप्त हुई उपलब्धि की भी इसमें झलक देखने को मिलती है। बारिश के मौसम को देखते हुए ठोस प्रबंध किए गए हैं।
11:08 AM, 30-Jun-2023
पीएम मोदी विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन से निकले बाहर
पीएम मोदी की मेट्रो यात्रा के दौरान विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन से एंट्री और एग्जिट बंद कर दिया गया है। करीब 11 बजे विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन से पीएम मोदी बाहर निकले।
11:05 AM, 30-Jun-2023
मेट्रो स्टेशन के बाहर और अंदर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में पीएम मोदी के शामिल होने को लेकर मेट्रो से लेकर विवि. तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मेट्रो स्टेशन के अंदर व बाहर चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। जगह-जगह पूछताछ की जा रही है। बिना पहचान पत्र के किसी को विश्वविद्यालय की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है।
10:50 AM, 30-Jun-2023
मेट्रो में पीएम ने लोगों से की बात
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi travels in Delhi metro to attend the centenary celebrations of Delhi University. pic.twitter.com/s7r3DRSEba
— ANI (@ANI) June 30, 2023
10:44 AM, 30-Jun-2023
सीसीटीवी से लेकर पुलिस फोर्स तक तैनात
समारोह में किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पुलिस फोर्स के साथ अन्य सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है। इसमें सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। सुरक्षा के लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है।
10:42 AM, 30-Jun-2023
समारोह में छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
विश्वविद्यालय के खेल परिसर को सजाया गया है। इसमें जगह-जगह पौधारोपण किया गया है। समारोह के लिए भव्य स्टेज बनाया गया है। जहां से मोदी छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करेंगे।
10:38 AM, 30-Jun-2023
पीएम के साथ ये विशिष्ट अतिथि भी समारोह में होंगे शामिल
पीएम मोदी के साथ समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल होंगे। वहीं, समारोह की अध्यक्षता डीयू के वाइस चांसलर योगेश सिंह करेंगे।
10:37 AM, 30-Jun-2023
एक लोगो बुक और तीन कॉफी टेबल बुक भी जारी करेंगे पीएम
पीएम मोदी इस दौरान एक लोगो बुक सहित तीन कॉफी टेबल बुक भी जारी करेंगे। जिसमें विभिन्न कॉलेजों और उनके आदर्श वाक्य के लोगो होंगे।
10:34 AM, 30-Jun-2023
तीन भवनों की आधारशिला भी रखेंगें पीएम
समारोह में हिस्सा लेने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी डीयू में तीन भवनों की आधारशिला भी रखेंगें। भवन प्रौद्योगिकी संकाय, एक कंप्यूटर केंद्र और एक अकादमिक ब्लॉक के लिए हैं। तीनों भवन अगले दो वर्ष में बनकर तैयार हो जाएंगे।
10:23 AM, 30-Jun-2023
PM Modi DU Visit Live: मेट्रो से बाहर निकले प्रधानमंत्री मोदी, कुछ ही देर में उनका विवि में होगा भव्य स्वागत
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो इसके लिए कुछ दिन पहले से ही सुरक्षा बल को तैनात कर दिया था। परिसर के आस-पास आने वाले लोगों से पुलिसकर्मी पूछताछ करते दिखे। पीएम मोदी इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करेंगे।