राहुल गांधी का मणिपुर दौरा
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
राहुल गांधी दो दिन के मणिपुर दौरे पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने मोइरांग रिलीफ कैंप में हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात की। इसके पहले गुरुवार को राहुल ने चूराचांदपुर में रिलीफ कैंप में पीड़ितों से मुलाकात की थी। हालांकि, चूराचांदपुर पहुंचने से पहले राहुल का काफिला बिष्णुपुर में रोका गया था।
पुलिस ने कहा था कि हिंसा की आशंका के चलते काफिला रोका गया। इसके बाद राहुल हेलिकॉप्टर से चूराचांदपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा था- मैं मणिपुर के अपने सभी भाई-बहनों को सुनने आया हूं। सभी समुदायों के लोग बहुत स्वागत और प्रेम कर रहे हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार मुझे रोक रही है।
राहुल के मणिपुर दौरे से सियासी हलचल तेज हो गई है। सवाल उठ रहा है कि आखिर वह हिंसाग्रस्त मणिपुर जाकर क्या करने की कोशिश कर रहे हैं? कांग्रेस को इसका कितना फायदा होगा? आइए समझते हैं…