कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ के बाद अभिनेत्री शहाना गोस्वामी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘नीयत’ को लेकर काफी उत्साहित हैं। ‘यूं होता तो क्या होता’ से लेकर ‘ज्विगाटो’ तक शहाना गोस्वामी अब तक कई फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभा चुकी हैं। फिल्म ‘नीयत’ के बारे में शहाना गोस्वामी कहती है कि इस फिल्म का किरदार बहुत दिलचस्प है, यह किरदार उनके अब तक की फिल्मों में निभाए गए किरदार से बहुत अलग है।
फिल्म ‘नीयत’ में शहाना गोस्वामी अपनी भूमिका के बारे में बातचीत करते हुए कहती हैं, ‘फिल्म ‘नीयत’ में लिसा का किरदार वास्तव में दिलचस्प लगा और कोई भी मेरे किरदार के बारे में जो सोचेगा उससे बहुत अलग है। इस फिल्म में दर्शकों को कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जो उन्होंने मुझे पहले कभी नहीं देखा। इस फिल्म में कुछ अनूठे किरदारों के साथ एक मजेदार सवारी की उम्मीद कर सकते है। यह आपको रोलर कोस्टर सवारी और ऐसी जगहों की दुनिया में ले जाएगा जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की होगी।’
फिल्म ‘नीयत’ की कहानी मर्डर मिस्ट्री और एक डिटेक्टिव के इर्द गिर्द घूमती है। इस फिल्म में विद्या बालन ने डिटेक्टिव का किरदार निभाया है। विद्या बालन इस फिल्म में मर्डर मिस्ट्री सुलझाती दिखेंगी। इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है, जो इससे पहले विद्या बालन के साथ ‘शकुंतला देवी’ बना चुकी हैं। अनु मेनन के बारे में शहाना गोस्वामी कहती हैं, ‘नीयत को लेकर जब मेरी बात अनु मेनन से हुई और जब उन्होंने फिल्म की कहानी और मेरा किरदार सुनाया तो मैं लिसा की भूमिका निभाने के लिए काफी उत्सुक हो गई।’
Jawan: शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ के म्यूजिक राइट्स की लगी महंगी बोली, जानें कितने में हुई डील पक्की?
अभिनेत्री शहाना गोस्वामी को सबसे पहला मौका कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने नसीरुद्दीन शाह के साथ फिल्म ‘यूं होता तो क्या होता’ में दिया था। इस फिल्म में शहाना गोस्वामी ने पायल की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्हें रीमा कागती की फिल्म ‘हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट’ में बोमन ईरानी की बेटी की छोटी सी भूमिका निभाने का मौका मिला था। शहाना गोस्वामी अब तक ‘रॉक ऑन’, ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रेन’, ‘ए सूटेबल बॉय’ जैसी फिल्मों के अलावा ‘हश हश’, ‘बॉम्बे बेगम’ जैसे सीरीज में काम कर चुकी है। पिछली बार शहाना गोस्वामी फिल्म ‘ज्विगाटो’ में नजर आई थी। नंदिता दास के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शहाना गोस्वामी ने कपिल शर्मा के साथ काम किया था।
Deepika Alia: दीपिका पादुकोण ने आलिया भट्ट को भेजा खास तोहफा, एक्ट्रेस ने पोस्ट कर जताया आभार
वहीं, बात करें अगर ‘नीयत’ की तो इस में शहाना गोस्वामी, विद्या बालन और के अलावा राम कपूर, राहुल बोस, नीरज काबी, अमृता पुरी, दीपानिता शर्मा, निक्की वालिया, शशांक अरोड़ा, प्राजक्ता कोली और दानेश रजवी जैसे कलाकारों के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होगी। इसकी शूटिंग स्कॉटलैंड की खूबसूरत पहाड़ियों में हुई है।