Moradabad News: वंडरलैंड आरओबी को डबल लेन करने की मांग उठी

Moradabad News: वंडरलैंड आरओबी को डबल लेन करने की मांग उठी


Moradabad News:वंडरलैंड आरओबी को डबल लेन करने की मांग उठी – There Was A Demand To Double Lane Wonderland Rob – Moradabad News







































There was a demand to double lane Wonderland ROB






मुरादाबाद। शहर से रामपुर रोड जाने वाले वंडरलैंड रेलवे ओवरब्रिज को डबल लेन करने के लिए कवायद शुरू हो गई है। सेतु निगम के उप प्रबंधक ने इस मामले में रेलवे के मुख्यालय को पत्र भेजा है।

मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह के समक्ष मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता तंजील अहमद ने कहा कि वंडरलैंड पुल संकरा होने के कारण रामपुर रोड पर आए दिन जाम लगा रहता है। इस पुल को डबल लेन का बनाया जाना चाहिए। इस मामले में सेतु निगम के उप प्रबंधक ने बताया कि पुल को डबल लेन करने के लिए उन्होंने अपने बरेली कार्यालय के माध्यम से रेलवे के बड़ौदा हाउस को पत्र भेजा है। मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने इस मामले में सेतु निगम के अधिकारियों से प्रगति की जानकारी मांगी है। इसके साथ हनुमान मूर्ति और कोहिनूर तिराहे की डिजाइन तैयार करने के लिए लोनिवि के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए।

विद्युत खंभों पर ध्यान दें अधिकारी

मंडलायुक्त ने किसानों की समस्या को केंद्र में रखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारी को बिजली पोल से संबंधित सभी समस्याओं पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। उन्होंने एक अभियान चलाकर सभी विद्युत खंभों को चेक कराया जाए कि उनमें कही करंट को नहीं उतर रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि नदियों से अवैध खनन किसी भी हालत में नहीं होना चाहिए। जिलों के सभी अधिकारी नदी के किनारे एक कार्ययोजना बनाकर पौधरोपण कराएंगे। नगर निगम के अधिकारी नालियों में बह रहे गोबर को रोकने के लिए एक कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

सोर्सिंग हब के लिए बनी समिति

बैठक में सोर्सिंग हब संचालित करने के लिए एमडीए ने एक समिति गठित कर दी है। समिति सोर्सिंग हब के संचालन के लिए आवश्यक नियम और शर्तों को निर्धारित कर शीघ्र ही विस्तृत प्रस्ताव प्रस्तुत करेगी।

जल निकासी के लिए होगा नाले का निर्माण

एमडीए सचिव ने बताया कि रामपुर रोड, एकता विहार, कबीर नगर योजना एवं काशीपुर तिराहा पर पानी निकासी की समस्या के लिए आरसीसी नाले का निर्माण करना है। इसके लिए जीरो प्वाइंट, रामपुर रोड से राजकिरन इंटर काॅलेज के पीछे स्थित प्राकृतिक नाला बनाने का प्रस्ताव भी बना है। इसके डीपीआर में संशोधन किया गया है। इसी प्रकार मोहम्मदपुर बस्तोर सम्भल रोड, मुरादाबाद पर नाले के निर्माण के मामले में परियोजना की पूर्व स्वीकृत लागत की वर्तमान दरों पर संशोधित लागत 2446 लाख हो गई है। इस मामले में शासन से अवस्थापना निधि के माध्यम से कार्य कराने का अनुरोध किया गया है।

ईएसआई अस्पताल के लिए सोनकपुर में जमीन

मुरादाबाद में कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा 100 बेड का चिकित्सालय स्थापित किये जाने के लिए सोनकपुर में 2.025 हेक्टेअर प्रस्तावित है। इस जमीन पर कुछ आपत्तियां हैं। इस मामले में एसडीएम को 31 मई को पत्र भेजा गया है।

इंडस्ट्रियल एरिया के लिए जमीन की तलाश

संभल जिले में गंगा एक्सप्रेस वे के पास इंडस्ट्रियल एरिया स्थापित किए जाने के मामले में यूपीसीडा के प्रतिनिधि ने बताया कि एसडीएम संभल से ग्राम खिरनी, पवासा एवं जंगलपुर तहसील संभल के ग्राम सजरा पर इंडस्ट्रियल एरिया के लिए चिन्हित भूमि का विवरण मांगा गया है। मंडलायुक्त ने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मंडल का इन्फ्रास्ट्रक्चर को अच्छा करना आवश्यक हैं। उद्यमियों की समस्याओं के निवारण के लिए सिंगल विंडो सिस्टम जारी किया गया है। इस मामले में ढिलाई बरते जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंडल में उद्योगों की प्रगति उनकी पहली प्राथमिकता है। बैठक में डीआईजी मुनिराज जी, अपर आयुक्त प्रशासन बीएन यादव, एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, एसपी सिटी श्री अखिलेश भदोरिया, संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार, एलडीएम विशाल दीक्षित सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।










<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>


© 2022-23 Amar Ujala Limited














Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *