गिरफ्त में आरोपी…
– फोटो : Ani
विस्तार
अमरनाथ यात्रा के बीच सुरक्षा बलों ने चार परफ्यूम आईईडी के साथ लश्कर ए ताइबा के एक मददगार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए मददगार की शिनाख्त कोईमोह के गुलशनाबाद के यासीन अहमद इट्टू के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि बटमालू बस स्टैंड के पास से सूचना के आधार पर मददगार को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। इस गिरफ्तारी से एक बड़ी साजिश को नाकाम बनाने में सफलता हाथ लगी है।