फतेहपुर में हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झारखंड से फरीदाबाद (हरियाणा) जा रहे तारों का बंडल लदे ट्रेलर की सेफ्टी बेल्ट टूटने से बड़ा हादसा हुआ। कई टन वजन के तारों के बंडल एक-एक गिरे। बंडलों की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। एक बच्चे समेत छह लोग घायल हुए। आसपास की दुकानें और वाहन चपेट में आए। अनियंत्रित ट्रेलर का केबिन भी अलग होकर पलट गया। बच्चे समेत दो घायलों को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है।
हादसा प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर खागा कोतवाली के पुरइन चौराहे के पास शनिवार शाम हुआ। ट्रेलर झारखंड से लोहे के तार के बंडल लेकर फरीदाबाद जा रहा था। पुरइन चौराहे पर ट्रेलर के बाएं ओर के दो टॉयर फट गए। ट्रेलर बेकाबू हो गया और तारों को बांधकर रखने वाली सेफ्टी बेल्ट टूट गई। भारी-भरकम बंडल एक के बाद बाई ओर भीड़ और खड़े वाहनों पर गिरे। हाईवे किनारे खड़े कुबेर सिंह (55) निवासी पुरइन की एक बंडल के नीचे दबने से मौत हो गई।