मुरादाबाद। सिविल लाइंस क्षेत्र में नौकरी लगवाने का झांसा देकर बिजनौर की युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी डेयरी संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रविवार शाम पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र निवासी 28 वर्षीय युवती ने शनिवार को सिविल लाइंस थाने में छजलैट के कोकरपुर निवासी राहुल शर्मा, भूदेव, सचिन और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसमें उसने बताया कि राहुल ने उसे नौकरी लगवाने का झांसा देकर हरथला बुलाया और अपने दोस्त के कमरे पर ले गया। यहां राहुल और उसके दोस्तों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि रविवार को आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।