मुरादाबाद। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के चमरपुरा दान निवासी औतारी ने पांच के खिलाफ जानलेवा हमले में पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
औतारी ने बताया कि पांच साल पहले गांव के नरेश की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में राजपाल, उसका बेटा सुरजीत और पुत्री रेखा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। तीनों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजी थी। मुकदमे कोर्ट में विचाराधीन है। जिसमें औतारी गवाह है। उसका आरोप है कि राजपाल और उसका बेटा सुरजीत उसके पक्ष में गवाही देने के लिए दबाव बना रहे हैं।
22 मई को दोपहर करीब 3 बजे वह पैदल जा रहा था। इसी राजपाल, उसका बेटा सुरजीत, भाई यशपाल, पत्नी रेखा और राकेश ने जान से मारने की नीयत से उस पर चाकू से हमला कर दिया। मूंढापांडे थाना प्रभारी दीपक मलिक ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ब्यूरो