मुरादाबाद। दिल्ली के पर्यटक ने एक वीडियो वायरल कर मंडल की सड़कों की पोल खोल दी। वायरल वीडियो में सड़क मुरादाबाद-काशीपुर मार्ग की बताई जा रही है, जिसमें गड्ढों की भरमार है। पर्यटक का दावा है कि यह सड़क दस सालों से खराब बड़ी हैं। दो किलोमीटर का सफर तय करने में घंटों लग जाते हैं लेकिन प्रदेश सरकार पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण रोड को अभी तक ठीक नहीं की गई।
दिल्ली से पर्यटक घूमने के लिए कार से ठाकुरद्वारा रोड पर जा रहा था। मुरादाबाद से निकलने के बाद रोड चार पहिया और दो पहिया वाहनों से चलना काफी मुश्किल हो रहा है। बरसात होने के बाद गड्ढों में पानी भर गए हैं। चार पहिया वाहनों की कमानी गड्ढों के चलते टूट जा रही है। इसी मार्ग का वीडियो जब पर्यटक ने वायरल किया तो लोगों ने हाथों हाथ लिया। पर्यटक का आरोप है कि पिछले दस सालों से सड़क खराब पड़ी है। यूपी और उत्तराखंड में भाजपा की सरकारें हैं। फिर रोड नहीं बन सकी। कार से आठ किलोमीटर का रास्ता तय करने में एक घंटे से अधिक समय लग रहा है। यह सड़क एनएच 734 की बताई जा रही है। इस सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार सवाल उठाए गए हैं। शहर में कई लोगों ने इस वीडियो को वायरल कर शासन की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। यह मार्ग सिंगल लेन होने के कारण वाहनों के आवागमन में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इधर जिले के अधिकारियों का कहना है कि इस रोड को बनाने के लिए 2014 में नौ साल पहले मंजूरी मिली थी। पिछले साल सर्वे भी किया गया था लेकिन अभी तक यह सड़क नहीं बन सकी है। इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता तंजील अहमद का कहना है कि यह रोड एनएच की है लेकिन अभी तक मरम्मत तक नहीं की गई।