Gurugram : आज से दो दिन चलेगा जी-20 बैठकों का दौर, मंत्रिमंडल रहेगा मौजूद, सत्कार से अभिभूत हैं मेहमान

Gurugram : आज से दो दिन चलेगा जी-20 बैठकों का दौर, मंत्रिमंडल रहेगा मौजूद, सत्कार से अभिभूत हैं मेहमान



बैठक से पहले….
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जी-20 की दो दिवसीय बैठक का सोमवार को जिले में आयोजन होगा। इसमें स्कूल से स्टार्टअप, सुशासन में नवोन्मेषक पहल, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का निर्माण, स्टार्टअप का भविष्य जैसे विषयों पर मंथन होगा। बैठक का आयोजन सेक्टर 58 स्थित ग्रैंड हयात होटल में होगा।

 स्टार्टअप 20 शिखर की बैठकों का दौर सोमवार से शुरू होगा। बैठक में शामिल होने के लिए जिले में करीब 800 विदेशी मेहमान मौजूद रहेंगे। दो दिवसीय बैठक के दोनों दिन सेक्टर 64 स्थित ओरोना कंवेंशन सेंटर में स्टार्टअप कांक्लेव व प्रदर्शनी आयोजित होगी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। भारत सरकार के औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन होगा।

जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि तीन जुलाई को ओरोना कंवेंशन सेंटर में रात्रि भोज (गाला डिनर) भी दिया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य भी शामिल होंगे। कार्यक्रमों के साथ एक विशेष ड्रोन शो का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर का उपयोग विदेशी प्रतिनिधियों के समक्ष हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पूरा प्रयास है कि विदेशी मेहमान भारत दौरे के दौरान गुरुग्राम शहर की अच्छी छवि स्मृति में लेकर लौटे। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप 20 एंगेजमेंट ग्रुप वैश्विक स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के भविष्य को आकार देने के लिए काम कर रहा है। स्टार्टअप 20 शिखर बैठक आर्थिक समृद्धि और सामाजिक प्रभाव के लिए स्टार्टअप की पूरी क्षमता को अनलॉक करेगा। इसमें नवाचार, सहयोग और समावेशी विकास को बढ़ावा देने पर जोर रहेगा।

विदेशी मेहमानों का तिलक लगाकर स्वागत

एक बार जिले में जी-20 की एक के बाद एक दो बैठकों का आयोजन होगा। दो दिवसीय पहली बैठक सोमवार को शुरू होगी। इसमें शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों ने रविवार सुबह एयरपोर्ट पहुंचकर देसी स्वागत होते ही सेल्फी लेकर स्वागत पलों को खास बनाया।  नई दिल्ली स्थित आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचे मेहमानों का रविवार को जिले की कला एवं संस्कृति विभाग की टीम ने देसी अंदाज में स्वागत किया। टीम ने  हरियाणा के पारंपरिक रीति रिवाज अनुसार मेहमानों का तिलक किया। ब्यू



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *