सिगरा थाने में जब्त दवाओं के साथ अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने सोमवार सुबह रोडवेज की एक बस से नशीली दवाओं की बड़ी खेप पकड़ ली। पूर्वांचल की सबसे बड़ी दवा मंडी सप्तसागर में इसकी डिलीवरी होने वाली थी। दवा नारकोटिक्स श्रेणी की है। कागज भी सही नहीं है। मामला सिगरा थाने पहुंच गया है। जहां ड्रग इंस्पेक्टर की मौजदूगी में कार्रवाई चल रही है।
ड्रग इंस्पेक्टर विवेक सिंह ने बताया कि जिस बस से दवा पकड़ी गई है वो कानपुर से आ रही थी। वाराणसी के रोडवेज बस स्टेशन से पकड़ी गई। दवा लाने के जो कागजात हैं, उसमें एंटीबायोटिक दवाइयां लिखी है, लेकिन मौके पर जांच के दौरान नशीली दवाएं मिली हैं।
दवाओं की खेप के साथ वाराणसी निवासी दो युवकों को पकड़ा गया है। सप्तसागर मंडी स्थित एक फर्म पर इन दवाओं की डिलीवरी होनी थी। पकड़ी गई दवा की कीमत करीब ढाई लाख है। अभी कार्रवाई चल रही है।
ये भी पढ़ें: संघ प्रमुख मोहन भागवत 18 जुलाई को वाराणसी आएंगे, संतों के सानिध्य में गुजारेंगे पांच दिन