मुरादाबाद। गलशहीद थाना क्षेत्र में सपा विधायक नासिर कुरैशी के बेटे आमिर कुरैशी पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। आरोप है कि इस दौरान तमंचे से फायरिंग भी की गई। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। इसके बाद फोन पर घर को बम से उड़ाने की धमकी दी। पुलिस ने एक युवक और उसके परिवार के चार लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं आरोपी पक्ष की एक महिला ने विधायक के बेटे और उनके दो नौकरों पर छेड़खानी और मारपीट करने का आरोप लगाया है।
मुरादाबाद देहात विधान सभा क्षेत्र से सपा विधायक नासिर कुरैशी का परिवार गलशहीद थाना क्षेत्र के असालतपुरा लंगड़े की पुलिया मोहल्ले में रहता है। उनके बेटे आमिर कुरैशी ने बताया कि उनके पिता हज पर गए हैं। मोहल्ले में रहने वाला एक युवक एक सप्ताह पहले उनके घर के सामने देर रात तक खड़ा था। वह तरह तरह की हरकतें कर रहा था। आमिर ने उसे डांटते हुए घर के सामने से हटने को कहा, लेकिन वह नहीं माना।
आरोप है कि इससे नाराज होकर युवक आमिर से रंजिश रखने लगा। 30 जून की देर रात करीब एक बजे वह अपने कार्यालय से घर जा रहे थे। इसी दौरान आरोपी युवक आया और गाली-गलौज शुरू कर दी। कहा कि सारी विधायकी निकाल देंगे। आरोपी ने शोर मचाकर अपने भाई, बहन और मां को बुला लिया। इसके बाद आरोपियों ने आमिर के साथ मारपीट की। इस दौरान तमंचे से फायर किया। जिसमें आमिर बाल बाल बच गया। आमिर जान बचाकर घर में घुस गया तो आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की। जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। बाद में आरोपी ने फोन करके घर को बम से उड़ाने की भी धमकी दी।
उधर, आरोपी परिवार की एक महिला ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि 30 जून की रात डेढ़ बजे वह दुकान से दूध लेने गई थी। दुकान पर आमिर और उसके दो नौकर बैठे थे। तीनों ने उसके साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर आमिर और नौकरों ने मारपीट की। वह किसी तरह जान बचाकर घर आ गई तो विधायक का बेटा और अन्य लोग घर में घुस आए। महिला और उसके परिवार के साथ मारपीट की। महिला ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की। सीओ कटघर शैलजा मिश्रा ने बताया कि विधायक के बेटे की तहरीर पर एक युवक, उसके भाई, उसकी दो बहनें और मां के खिलाफ जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया। दूसरे पक्ष की तहरीर की भी जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।