राजेश अग्रवाल
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के प्रमुख रीयल एस्टेट कारोबारी व ग्लोबल इंफ्राटेक के एमडी राजेश अग्रवाल की मंगलवार को हृदयाघात से मौत हो गई। वे शाम को अपने क्वार्सी बाईपास स्थित दफ्तर पर बैठे थे, तभी अचानक गिर गए और जब स्टाफ उन्हें ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचा, तो कार्डियक अरेस्ट की वजह से मृत घोषित कर दिया गया। इस खबर पर शहर के कारोबारी जगत में हचचल मच गई। तमाम लोग उनके जनकपुरी आवास पर पहुंच गए।
मूल रूप से हरियाणा फरीदाबाद के 56 वर्षीय राजेश अग्रवाल वर्ष 2004-05 में अलीगढ़ आए थे। रीयल एस्टेट कारोबार में जड़ जमाते हुए उन्होंने ग्लोबल इंफ्रा को 2011-12 में लॉन्च किया। क्वार्सी बाईपास की इस टाउनशिप में शहर के तमाम बड़े कारोबारियों का निवेश हुआ। इसी बीच 2015 में उनके पार्टनर धर्मेन्द्र चौधरी की हत्या कर दी गई। इसके बाद से ग्लोबल इंफ्राटेक प्रोजेक्ट में विवाद शुरू हो गए। तब से उसके एमडी राजेश अग्रवाल इस क्षेत्र में सक्रिय नहीं थे।
परिवार से मिली जानकारी के अनुसार तीन भाइयों में राजेश दूसरे नंबर के थे, जबकि उनसे बड़े हरियाणा में हैं और छोटे भी जमीन और आवास बनाने का कारोबार करते हैं। खुद राजेश वर्तमान में पत्नी पूनम के साथ जनकपुरी में रहते थे। उनका बेटा जापान की किसी कंपनी में इंजीनियर है, जबकि बेटी बरेली में डॉक्टर है। खबर पर हरियाणा से परिजन, जापान से बेटा व बरेली से बेटी आ रही है। उसके बाद ही अंतिम संस्कार पर निर्णय लिया जाएगा।