राजेश्वर महादेव मंदिर व शिवलिंग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सावन की शुरुआत हो चुकी है। ये माह भगवान शिव को अतिप्रिय है। वैसे तो हर सोमवार को शिव जी की आराधना का विधान है, लेकिन मान्यता कि अनुसार सावन के सोमवार को शिव पूजा करने से जातकों को विशेष पुण्य लाभ मिलता है। ताजनगरी आगरा में सावन के सोमवार का विशेष महत्व है। शहर के चारों कोनों पर भगवान शिव का वास है। इन शिवालयों पर हर सोमवार को मेले का आयोजन होता है। सावन के पहले सोमवार को आगरा के राजेश्वर मंदिर पर मेले की शुरुआत होगी। इस मंदिर का एक बेहद रोचक महत्व है।