पौधों की बरात
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा जिले में वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पौधों की बरात निकाली गई। इसमें बरगद दूल्हा तो उसके भाई के रूप में पीपल और पाकड़ रहे। बरात रूपी रैली में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों, स्कूली बच्चों, वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने लोगों को पौधे लगाने और उनका संरक्षण कराने को जागरूक किया।
डीएम अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से पौधों की बरात में कलक्ट्रेट परिसर से होते हुए वन विभाग के ऑफिस तक बैंड बाजों के साथ रैली में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि पौधों के प्रति बच्चों एवं आम नागरिकों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि पौधरोपण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। पौधों को लगाना ही नहीं बल्कि उनकी देखरेख अवश्य करें। उन्होंने आम नागरिक एवं बच्चों से अपील की ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं एवं उनको सुरक्षित भी रखें। पौधरोपण के लिए बारिश का मौसम सबसे अच्छा समय है।