प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : पिक्साबे
विस्तार
मुरादाबाद के एक थाने में तैनात इंस्पेक्टर पर महिला सिपाहियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पुलिस अफसरों को एक पत्र भेजकर इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।पत्र में दावा किया गया है कि महिला सिपाही इंस्पेक्टर के व्यवहार से बहुत परेशान हैं। उन्हें देखकर इंस्पेक्टर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं। इतना ही नहीं अपने कार्यालय में बुलाकर गेट बंद कर लेते हैं।
आरोप है कि इंस्पेक्टर रात में महिला सिपाहियों को व्हाट्सएप कॉल करके परेशान करते हैं, जिससे वे छुटकारा चाहती हैं। पत्र के साथ एक महिला सिपाही और इंस्पेक्टर के बीच हुई व्हाट्सएप चैटिंग का स्कीन शॉट भी भेजा गया है। जिसमें इंस्पेक्टर की ओर से लिखा गया है कि वह जहां चाहेगी वहां ड्यूटी लगवा दूंगा। इसके लिए इंस्पेक्टर ने सिपाही पर मिलने के लिए दबाव बनाया।
पत्र में दावा किया गया है कि थाने में तैनात महिला सिपाहियों के बयान दर्ज कराए जाएं तो इंस्पेक्टर की करतूत सामने आ जाएगी। हालांकि, पत्र पर जोर नंबर दर्ज है वो थाने के ही एक पुरुष सिपाही का है। एसएसपी हेमराज मीना का कहना है कि अगर महिला सिपाहियों ने इस तरह के आरोप लगाए हैं तो इस प्रकरण की जांच कराई जाएगी। इंस्पेक्टर के दोषी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।