विस्तार
एसटीएफ की टीम ने पीएफआई के सदस्य मुनीर को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है। फिलहाल उससे पूछताछ चल रही है। बताया गया कि मेरठ में दर्ज मुदकमे में वांछित चल रहा था।
वहीं, एसटीएफ ने बताया कि पीएफआई की एडवॉक कमेटी का सदस्य है। उसे पश्चिमी यूपी में पीएफआई को मजबूत करने की जिम्मेदारी मिली थी। माना जा रहा है कि पूछताछ में अभी कई बड़े राज खुल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Meerut: रीमा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, जिस पर था शक वही निकला कातिल, जंगल में बुलाकर दी दर्दनाक मौत
उधर, मुजफ्फरनगर से पीएफआई के सदस्य के पकड़े जाने की खबर से अफसरों में हलचल का माहौल है। वहीं, शहर के लोगों में भी गिरफ्तारी का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: आंचल की टूट गईं सांसें: न था कोई कसूर, पर छीन ली जिंदगी, पीड़ितों के नहीं थम रहे आंसू, दर्दभरी है पूरी कहानी