आरोपी लकी खान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झांसी निवासी युवक ने इंस्टाग्राम के जरिये दोस्ती कर एक किशोरी को प्रेमजाल में फांस लिया। इसके बाद उसका अश्लील वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर मिलने बुलाया। कल्याणपुर स्थित एक होटल में दुष्कर्म कर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। इनकार करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने लकी और उसके साथी को गिरफ्तार किया है।
शिवराजपुर के एक गांव निवासी किशोरी ने बताया कि कुछ माह पहले उसकी दोस्ती झांसी के नवाबाद निवासी लकी खान और सुहेब खान से हुई थी। चैटिंग के दौरान लकी खान ने अपना नाम लकी बताया और बातचीत करने लगा। इसी बीच लकी ने कई बार मिलने के लिए दबाव बनाया। मना करने पर उसने कहा कि उससे बात की रिकॉर्डिंग और अश्लील फोटो हैं। नहीं मिलोगी तो वायरल कर देंगे। परिवार को भी मारने की धमकी दी।