कांवड़ यात्रा के चलते लागू रहेगा रूट डायवर्जन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इस बार 59 दिन के सावन और आठ सोमवार होने की वजह से बरेली में यातायात पुलिस ने भी कमर कस ली है। सावन में हर शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार रात 10 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा। शिवरात्रि पर 12 जुलाई की रात 8 बजे से 15 जुलाई की रात 10 बजे तक डायवर्जन रहेगा। एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह की ओर से इस बारे में निर्देश जारी किया गया है।
जोन के सभी नौ जिलों के पुलिस विभाग से नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। एडीजी कार्यालय में बैठक कराकर उनका आपस में परिचय भी करा दिया गया है। ये एक-दूसरे के संपर्क में रहेंगे ताकि डायवर्जन आदि को लेकर यदि कोई गतिरोध हो तो उसका मौके पर ही समाधान कर लिया जाए।
बरेली मंडल में कांवड़ियों की सर्वाधिक भीड़ बदायूं के कछला घाट पर रहती है। पीलीभीत व अन्य जिलों के श्रद्धालु कछला से बरेली होकर ही गुजरते हैं। शाहजहांपुर के गंगा घाट से भी गंगाजल लेकर नाथ मंदिरों व अन्य शिवालयों में चढ़ाया जाता है। इस लिहाज से बदायूं और शाहजहांपुर रूट पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।