अगवानपुर। नगर पंचायत में बुधवार को एलपीजी की लाइन में खराबी के कारण सप्लाई सात घंटे ठप रही। इस दौरान कस्बे में सैकड़ों उपभोक्ताओं के घर में चूल्हे नहीं जले। बच्चे स्कूलों के लिए व नौकरी पेशा लोग अपने दफ्तर बिना लंच के गए। सात घंटे के बाद सप्लाई शुरू हुई तो महिलाओं ने राहत की सांस ली।
दो सप्ताह में गैस सप्लाई बंद होने की यह दूसरी घटना थी। अगवानपुर में करीब सैकड़ों उपभोक्ताओं ने सिलिंडर छोड़कर अच्छी सर्विस की उम्मीद में पाइप लाइन वाले एलपीजी कनेक्शन लिए हैं। सप्लाई बंद होने से उनका विश्वास कम हो रहा है। बुधवार को लोगों ने टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज की। तब कंपनी की टीम सक्रिय हुई। उन्होंने कस्बे में कई स्थानों पर लाइन को चेक किया लेकिन फाल्ट आसानी से नहीं मिला। काफी देर के बाद कांवड़ मार्ग के पास धर्मकांटे पर पाइप लाइन में लीकेज की समस्या टीम को मिली। फाल्ट ठीक किया गया, करीब सात घंटे बाद कस्बे में एलपीजी सप्लाई शुरू हुई।