बुधवार को हुई बारिश का दृश्य।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
उत्तर प्रदेश में बरसात का दौर बुधवार को भी जारी रहा। मौसम विभाग ने इस सप्ताह आगे भी धीमी-तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार जताए हैं। हालांकि मानसून टर्फ के दक्षिण की ओर शिफ्ट होने के साथ ही बरसात की तीव्रता में कुछ कमी आने की संभावना जताई गई है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बुधवार की अपेक्षा बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बरसात की तीव्रता में कमी आ सकती है, क्योंकि निम्न दबाव का क्षेत्र अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर खिसक रहा है।
ये भी पढ़ें – पूर्व IAS रामविलास यादव की 20 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति अटैच, विजिलेंस ने किया था गिरफ्तार, ED एक्शन में
ये भी पढ़ें – सात जुलाई को पूर्वांचल से करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद, उसी दिन काशी और गोरखपुर का करेंगे दौरा
आठ जुलाई से फिर से भारी बरसात के आसार हैं। इन सबके बीच बुधवार को प्रदेश में सुबह 8:30 बजे तक 8.6 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई। लखीमपुर खीरी में मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक सबसे ज्यादा 65.5 मिमी. बरसात रिकार्ड हुई। जबकि बुधवार शाम तक महज छिटपुट बूंदाबांदी ही दर्ज हुई। बुधवार को सबसे अधिक बरसात फुरसतगंज रायबरेली में 47 मिमी. दर्ज की गई। आगरा में 18.6 मिमी. पानी बरसा।