जानकारी के लिए बता दें कि पिछले एक घंटे से पूर्वी दिल्ली में तेज बारिश हो रही है। साथ ही हवा भी तेज हो गई है। दिल्ली के कई इलाकों में बिजली गर्जन के साथ हल्की बारिश हो रही है। 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। दिल्ली की बात करें तो नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, रोहिणी, बादिली, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली यूनिवर्सिटी, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, शहादरा, विवेक विहार, पटेल नगर, रेड किला, प्रीत विहार, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, आईटीओ में बारिश हो रही है।
बीते बुधवार की शाम को मौसम ने फिर करवट ली। घने काले बादलों ने डेरा डाला तो कुछ देर बाद ही कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इस दौरान तेज हवा भी चली। हालांकि, एक बार फिर उमस बढ़ गई। दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे तक औसत 000.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि डीयू में शाम 5:30 बजे तक 000.5 मिमी, मुंगेशपुर में 008.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। दोपहर में भी कुछ इलाकों में बारिश हुई।
वहीं पालम में 019.2, पूसा में 008.5, नजफगढ़ में 017.0, पीतमपुरा में 004.5 मिमी बारिश दर्ज हुई। बुधवार को अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में अगले पांच दिन तक रुक-रुक के बारिश होने की संभावना है। यह कहीं तेज से हल्की बारिश होगी। 8 जुलाई को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन बारिश के साथ 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। पांच दिन तक अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री के बीच बना रहेगा।