पोस्टमार्टम हाउस के बाहर खड़े परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं में दो महिलाओं की हत्या के मामले में अभी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है लेकिन उनके परिवार वाले जरूर एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगा दिया है। इस चक्कर में पोस्टमार्टम हाउस पर दोनों महिलाओं के परिवार वालों में विवाद होते-होते बचा। उन्होंने एक-दूसरे के परिवार की महिलाओं पर कई गंभीर आरोप लगाए। वहां मौजूद पुलिस ने दोनों परिवारों को अलग-अलग किया, तब कहीं मामला शांत हुआ।
शहर से सटे गांव खेड़ा बुजुर्ग निवासी रुखसाना पत्नी बबलू की एक 17 वर्षीय बेटी हुमा है। रुखसाना बबलू की दूसरी पत्नी है। उसकी पहली पत्नी शमा है। उसके चार बच्चे हैं। बबलू के मुताबिक शमा मजदूरी करने नहीं जाती थी लेकिन शमा और रुखसाना में काफी प्यार था। जहां रुखसाना कोल्ड स्टोर में मजदूरी करती थी। वहां शमा घर का काम निपटाती थी।
ये भी पढ़ें- दो महिलाओं की हत्या: कोल्ड स्टोर मालिक ने ठेकेदार रिजवाना को लगाई थी डांट, ‘ऐसी मजदूर यहां न लाया करो, जो…’
उसने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने हुमा के लिए लड़का भी देखा था। तब शमा और रुखसाना ने मिलकर उसकी शादी करने की बात कही थी। उसका कहना है कि रुखसाना के लापता होने के बाद वह मंगलवार शाम खेड़ा नवादा पुलिस चौकी भी गया था।
उसने पुलिस को रुखसाना के लापता होने की सूचना दी थी लेकिन उसने गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई। दूसरी ओर मुन्नी अपनी मां नसीम के साथ शहबाजपुर मोहल्ले में रह रही थी। उसका आठ साल का बेटा रियाज और तीन साल का बेटा शाकिब है।