तरला रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
तरला
कलाकार
हुमा कुरैशी
,
शारिब हाशमी
,
राजीव पांडे
,
भारती अचरेकर
,
अमरजीत सिंह
,
पूर्णेंदु भट्टाचार्य
और
भावना सोमैया
लेखक
पीयूष गुप्ता
और
गौतम वेद
निर्देशक
पीयूष गुप्ता
निर्माता
रॉनी स्क्रूवाला
,
नितेश तिवारी
और
अश्विनी अय्यर तिवारी
रिलीज
7 जुलाई 2023
बीते साल फिल्म ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ के धमाकेदार टाइटल रोल से अपनी अभिनय यात्रा के 10 साल पूरे कर चुकीं अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने फिर एक बार फिल्म ‘तरला’ में टाइटल रोल निभाने का बीड़ा उठाया है। आम बॉलीवुडिया अभिनेत्रियों से अलग हुमा कुरैशी का तन और मन दोनों ऐसी कहानियों से खिल उठता है जिनमें देसी बातें हों, देसी जज्बात हों और फिर चाहे कहानी किसी शहरी तिकड़मबाजी की हो या किसी छोटे से शहर के सपनों की उड़ान की। पाक कला विशेषज्ञ के रूप में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित होने वाली महिला शेफ तरला दलाल की इस यात्रा में हुमा कुरैशी के अभिनय के कई पड़ाव देखने को मिलते हैं। साथ ही देखने को ये भी मिलता है कि अगर हिंदी फिल्मों के निर्माता खोजें तो आसपास ही न जाने कितनी ऐसी कहानियां बिखरी पड़ी हैं जिन पर सहज, सरल और सादगी भरा वैसा सिनेमा आज भी बन सकता है जैसा कभी ऋषिकेश मुखर्जी बनाया करते थे।