मुरादाबाद। सात से 17 जुलाई तक मुरादाबाद व पीतलनगरी बस अड्डों से रोडवेज बसें नहीं मिलेंगी। कांवड़ यात्रा के चलते रोडवेज अधिकारियों ने रूट प्लान बनाया है। शहर में बसें प्रवेश न करें और यात्रियों को भी असुविधा न हो इसके लिए दो अस्थायी बस अड्डे बनाए गए हैं। दिल्ली, आगरा जाने वाली बसें ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आजाद नगर से मिलेंगी। जबकि बरेली, बिजनौर, उत्तराखंड जाने वाली बसें रामपुर रोड के पास प्रेम वंडर लैंड से मिलेंगी।
17 जुलाई के बाद भी सावन माह के हर शुक्रवार से सोमवार तक यही प्लान लागू रहेगा। यानी 21 जुलाई को शाम छह बजे से 24 जुलाई को शाम चार बजे तक, 28 जुलाई को शाम छह बजे से 31 जुलाई को शाम चार बजे तक, चार अगस्त को शाम छह बजे से सात अगस्त को शाम चार बजे तक, 11 अगस्त को शाम छह बजे से 14 अगस्त को शाम चार बजे तक, 18 अगस्त को शाम छह बजे से 21 अगस्त को शाम चार बजे तक, 25 अगस्त को शाम छह बजे से 28 अगस्त को शाम चार बजे तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।
अस्थायी बस स्टैंड आजाद नगर से चंदौसी, संभल, बदांयू, अलीगढ़, दिल्ली, मेरठ, अमरोहा, बरेली की बसों का संचालन होगा। जबकि प्रेम वंडर लैंड पुल के नीचे बने अस्थायी बस स्टैंड से धामपुर, बिजनौर, हरिद्वार, देहरादून, मुजफ्फरनगर, रामनगर की बसें चलाई जाएंगी।
इस तरह डायवर्ट रहेगा बसों का रूट
– बरेली से दिल्ली आने जाने वाली बसें वाया मिलक, शाहबाद, बिलारी, सिरसी, संभल, गंवा, नरौरा, डिवाई, शिकारपुर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर चलेंगी। जबकि रामपुर से मुरादाबाद आने जाने वाली बसें वाया शाहबाद, बिलारी होकर अस्थायी बस स्टैंड आजाद नगर पहुंचेंगी।
– मुरादाबाद से दिल्ली व मेरठ आने जाने वाली बसें आजाद नगर से बिलारी, सिरसी, संभल, गंवा, नरौरा, डिवाई, शिकारपुर, बुलंदशहर होकर चलेंगी। अमरोहा से रामपुर व बरेली आने जाने वाली बसें कैलसा, बागडपुर, डींगरपुर, कुंदरकी, बिलारी, शाहबाद, रामपुर होकर चलेंगी।
– मुरादाबाद से धामपुर, बिजनौर व हरिद्वार आने जाने वाली बसें प्रेम वंडरलैंड पुल के नीचे (रामपुर दोराहा) से ठाकुरद्वारा, काशीपुर, जसपुर, अफजलगढ़, शेरकोट, धामपुर होते हुए बिजनौर व हरिद्वार के लिए चलेंगी। मुरादाबाद से अमरोहा आने जाने वाली बसें अस्थायी बस स्टैंड आजाद नगर से डींगरपुर, पाकबड़ा, बागड़पुर, कैलसा होकर चलेंगी।