बागला जिला अस्पताल की ओपीडी में बन्द पडा फिजिशियन चिकित्सक कक्ष
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस के टीबी अस्पताल में चल रहे प्रशिक्षण के कारण जिला अस्पताल के वाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में चिकित्सक नहीं मिले। मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मरीज उपचार के लिए इधर-उधर भटकते रहे। बाद में सामान्य बीमारियों के मरीजों को अन्य चिकित्सकाें से अपना उपचार कराना पड़ा।
बागला जिला अस्पताल चिकित्सकों व संसाधनों की कमी से जूझ रहा है। जिला अस्पताल में संबद्ध एकमात्र फिजीशियन हैं। फिजीशियन डॉ. वरुण चौधरी बृहस्पतिवार को एमडीटीबी अस्पताल में चल रहे प्रशिक्षण में शामिल रहे, जिससे वह ओपीडी में नहीं बैठ सके। ओपीडी में सामान्य बीमारियों का उपचार कराने आए मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इन मरीजों को दूसरी बीमारियों के चिकित्सकों से उपचार कराना पड़ा।
मेरी बेटी के पेट में दर्द है। उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आया हूं। ओपीडी में फिजीशियन ही मौजूद नहीं है। मजबूरन किसी अन्य चिकित्सक से उपचार कराना पड़ेगा। – कैलाश, तीमारदार
पत्नी की तबीयत खराब है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए लेकर आया हूं। फिजीशियन मौजूद नहीं है। अन्य चिकित्सक से उपचार कराना पड़ेगा।– अरशद, तीमारदार
बृहस्पतिवार को फिजीशियन डॉ. वरुण चौधरी एमडीटीबी अस्पताल में प्रशिक्षण में रहे हैं। इस कारण वह ओपीडी में मरीज नहीं देख सके। अन्य चिकित्सकों ने मरीजों का उपचार किया होगा। हमारी कोशिश है कि कोई भी मरीज बिना उपचार वापस न लौटे।– डॉ. सूर्यप्रकाश, सीएमएस बागला जिला अस्पताल