मुरादाबाद। बुद्धि विहार सेक्टर-16 में पीएम आवास के आवंटियों ने बृहस्पतिवार को आवास विकास परिषद के दफ्तर का घेराव किया। पहले जेई के कार्यालय में व फिर एसई दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा किया। लोग अपने आवासों के बाहर जलभराव व उसमें करंट की समस्या को लेकर परेशान हैं। करंट से तीन पशुओं की मौत हो चुकी है। इसके बाद बिजली काट दी गई थी, चार दिन से लोग बिना बिजली रह रहे हैं।
बार बार शिकायत के बाद भी समाधान न होने पर लोगों का आक्रोश बढ़ गया। 40-50 लोग एकत्र होकर आवास विकास के कार्यालय पहुंच गए और नारेबाजी की। आरोप लगाया कि फोन करने पर जेई एक दूसरे पर समस्या को टालते रहते हैं लेकिन समाधान नहीं होता। जेई के कार्यालय में कोई हल न निकलने पर वे एसई दफ्तर के बाहर पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे। एसई ने लोगों को दफ्तर में बुलाकर उनकी बात सुनी। लोगों ने बताया कि सेक्टर-16 में पीएम आवास योजना के तहत बने 288 मकानों के बाहर बारिश का पानी भरा है। इस पानी में करंट आने के कारण तीन गोवंशीय पशु मर चुके हैं। बच्चे बाहर खेलते रहते हैं, उनके साथ भी हादसा हो सकता है। लिहाजा लोगों की सुरक्षा के लिए अंडरग्राउंड विद्युत लाइन में फाल्ट ढूंढकर उसकी मरम्मत की जाए। सात ही जल निकासी की व्यवस्था की जाए।
मामला बिगड़ता देख आवास विकास के एसई ने विद्युत सर्किल के एक्सईएन को फोन किया और फाल्ट दुरुस्त करने के निर्देश दिए। तब जाकर लोग शांत हुए। कुछ देर बाद सेक्टर-16 में विद्युत सर्किल की टीम पहुंच गई। वहां पता चला कि 11 केवी की अंडरग्राउंड लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। फाल्ट ढूंढने में ही शाम हो गई। लोगों को आश्वासन दिया गया कि शुक्रवार को हर हाल में पूरी लाइन के फाल्ट दुरुस्त कर दिए जाएंगे। प्रदर्शन करने वाले लोगों में मनोज कुमार, सतेंद्र, कुल बहादुुर, गीता, देवी, दीपा, नीलम, रेखा, विनोद, अजय, अतुल, आशा, मुन्ना आदि शामिल रहे।