शेयर बाजार
– फोटो : iStock
विस्तार
कमजोर वैश्विक संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाजार भी शुक्रवार को लाल निशान पर खुले। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 226.23 अंकों की गिरावट 65,559.41 के साथ खुला। इस दौरान निफ्टी में भी लाल निशान पर ओपनिंग हुई। निफ्टी 74.5 अंको की गिरावट के साथ 19,422.80 अंकों के लेवल पर ओपन हुआ। हालांकि बाजार में निचले स्तरों पर खरीदारी दिखी। जिससे बाजार के हरे निशान पर लौटने के आसार बढ़े। शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 8 पैसे की गिरावट के साथ 82.68 रुपये के लेवल पर कारोबार करता दिखा।
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
जून तिमाही में मजबूत वृद्धि के कारण टाइटन निफ्टी का टॉप गेनर रहा, शेयर 3% तक उछले
अमेरिका में उम्मीद से मजबूत नौकरियों के आंकड़ों आने के बाद बाजार में गिरावट दर्ज की गई। वॉल स्ट्रीट के शेयरों के टूटने और ट्रेजरी यील्ड बढ़ने के साथ प्रमुक्ष भारतीय शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले। जून तिमाही में सालाना आधार पर 20% की मजबूत बिक्री वृद्धि के कारण टाइटन के शेयर 3% तक उछले और यह निफ्टी इंडेक्स के टॉप गेनर के रूप में कारोबार करता दिखा।
आइडिया फोर्ज के शेयरों की बंपर लिस्टिंग, आईपीओ में किया गया निवेश हुआ डबल
आईपीओ के बाद आइडिया फोर्ज के शेयरों की शुक्रवार को बीएसई और एनएसई पर बंपर लिस्टिंग हुई। आईपीओ में निवेश करने वालों की संपत्ति बाजार में पहले ही दिन डबल हो गई और उन्हें करीब 94% का मुनाफा मिला। बीएसई में कंपनी के शेयर 94.21% की वृद्धि के साथ 1,305.10 अंकों के लेवल पर जबकि एनएसई में आइडिया फोर्ज के शेयर 93.45% की वृद्धि के साथ 1,300 रुपये के भाव पर कारोबार करता दिखा।