चलती मैजिक में तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में कछवा रोड़ मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में सड़क हादसे की खबर है। बिहड़ा गांव के समीप वाराणसी की ओर से मैजिक में स्पीकर लादकर चालक अभिमान यादव पुत्र अलोपी प्रसाद (50 वर्ष) निवासी उन्नाव व परिचालक भगवान दास पुत्र विरोधी लाल (30 वर्ष) निवासी कुलासाहपुर समासबाद आगरा जनपद प्रयागराज जा रहे थे।
यह भी पढ़ें- Varanasi Accident: सड़क किनारे सो रहे मजदूर को ट्रक ने कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम
सुबह चार बजे बिहड़ा हनुमान मंदिर के पास नेशनल हाईवे पर गिट्टी लदे तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से मैजिक में धक्का मार दी। जिससे मैजिक चालक व परिचालक की मौके पर मौत हो गई और अनियंत्रित होकर डंपर पलट गया। घटना की सूचना पाकर मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।