पाकबड़ा (मुरादाबाद)।
नगर के पंचायत घर मोहल्ले में बृहस्पतिवार करीब दो बजे मजदूर आसिफ ने अपने दो मासूम बेटों के सामने 28 वर्षीय पत्नी खैरुलनिशा की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसे आत्महत्या दर्शाने के लिए बच्चों को लेकर शव के पास बैठ गया और अपने पिता से पत्नी के मायके फोन करवा दिया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया। बच्चों ने भी पिता का भेद खोल दिया। पुलिस ने दहेज हत्या में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पाकबड़ा के हाशमपुर चौराहा निवासी खैरुलनिशा की शादी पांच साल पहले पंचायत घर मोहल्ला निवासी आसिफ के साथ हुई थी। आसिफ राजमिस्त्री के साथ मजदूरी करता है। दंपती के दो बेटे अयान (4) और अदनान (3) हैं। खैरुलनिशा के भाई जलालुद्दीन ने बताया कि शादी के बाद से ही आसिफ ने खैरुलनिशा को दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया था। मोहल्ले के लोगों ने कई बार पंचायत के जरिए आसिफ को समझाने का प्रयास किया लेकिन कुछ दिन शांत रहने के बाद फिर से वह खैरुल को परेशान करने लगा था।
बृहस्पतिवार रात आसिफ ने फिर से खैरुलनिशा के साथ मारपीट की। इसके के बाद दोनों मासूम बेटों और मां-बाप के सामने ही खैरुल निशा को डंडे से पीटा। जिससे उसके हाथ और पैर टूट गए। इसके बाद उसके गले में दुपट्टा डालकर गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह अपने बेटों को साथ लेकर शव के पास बैठ गया। आसिफ ने अपने पिता हारून उर्फ मो. रफी से खैरुल निशा के मायके में फोन करा दिया कि उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। उसकी लाश घर में पड़ी है। मायके वाले मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि खैरुल के गले निशान था। इसके अलावा उसके हाथ और पैर में भी चोटें थीं।
घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी राजीव शर्मा, सीओ हाईवे महेश चंद्र गौतम मौके पर पहुंच गए और फोरेंसिक टीम मौके पर बुला ली। पुलिस पुलिस ने दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया। उसने पूछताछ में पत्नी की हत्या करने की बात कबूल कर ली है।
पिता ने दर्ज कराया दहेज हत्या का केस
खैरुल निशा के पिता अब्दुल लतीफ ने आसिफ के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि आसिफ खैरुल को दहेज के लिए परेशान करता था। उसने दो बार पहले भी खैरुल की हत्या का प्रयास किया था। वह पूरे माह के खर्च के लिए पैसे लेने खैरुल निशा को मायके भेजता था, जब खैरुल निशा पैसे लेकर आने से मना करती थी तो उसके साथ मारपीट करता था। बृहस्पतिवार रात भी उसने पिता के घर से पैसे लाने से इंकार कर दिया था।
गला घोंटने से पहले की डंडे से पिटाई
पुलिस ने महिला के शव का डॉक्टर के पैनल में पोस्टमार्टम कराया। जिसकी डिजिटल वीडियो और फोटोग्राफी कराई गई। शुक्रवार शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि खैरुल को गला घोंटकर मौत के घाट उतारा गया था। इससे पहले उसकी डंडे से पिटाई की गई थी। उसके शरीर पर चोटों के निशान हैं। हाथ और पैर की हड्डियां टूट गई थीं।