पाकबड़ा (मुरादाबाद)। चार साल के अयान और तीन साल के अदनान के सामने ही आसिफ ने पहले खैरुल निशा को डंडे से पीटा। मां को बचाने के लिए बच्चे चीखने लगे। तब आसिफ ने उन्हें भी डांट कर और आंखें दिखाकर चुप करा दिया। इसके बाद गला घोंटकर खैरुल की हत्या कर दी थी। सूचना मिलने पर मायके वाले और पुलिस मौके पर पहुंची तो आसिफ को बचाने के लिए उसके मां-बाप ने तरह-तरह झूठ बोले। जहर खाने से मौत होने की बात कही तो कभी फंदे लगाने का बहाना बनाया लेकिन उनका झूठ मासूम बच्चों ने खोल दिया।
बच्चों ने डरते और सुबकते हुए टूटे फूटे शब्दों में अपने पिता की करतूत की पोल खोल दी। अयान और अदनान ने बताया कि अम्मी को अब्बू ने मारा है। अब्बू अम्मी को रोज मारते थे। हमें भी मारते हैं। कोई चीज नहीं लगाकर देते हैं। इसके बाद पुलिस ने आसिफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले उसने भी गुमराह करने की कोशिश की। जब उससे कड़ी से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि खैरुल निशा को मायके से पैसे लेेने भेज रहा था लेकिन उसे मायके जाने से इंकार कर दिया था।
चीख पुकार सुनकर भी नहीं आए पड़ोसी, सोचा ये इनका रोजा का काम
आसिफ ने आठ बजे के बाद ही पत्नी की पिटाई शुरू कर दी थी। उसकी चीख पुकार आस पड़ोस के लोग सुन रहे थे लेकिन कोई बचाने नहीं आया। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सोचा कि आसिफ रोज पत्नी को पीटता था। उन्होंने सोचा था कि आज भी विवाद हुआ है। बात हत्या कि पहुंच जाएगी। इसका उन्हें भी अंदाजा नहीं था।