मुरादाबाद।
बेसिक शिक्षा विभाग के पांच खंड शिक्षा अधिकारियों को स्थानांतरण होने के बाद भी कार्यमुक्त नहीं किया गया है। इसकी शिकायत राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी के जिला संयोजक ने महानिदेशक स्कूली शिक्षा से की है। मामले में बीएसए का कहना है कि शिक्षकों के स्थानांतरण की वजह से खंड शिक्षा अधिकारियों को कार्यमुक्त नहीं किया गया है।
जिला संयोजक राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी सेवा प्रभाग सुधाकर सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि पांच खंड शिक्षा अधिकारियों का स्थानांतरण मंडल से बाहर किया गया था, लेकिन एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी इन खंड शिक्षा अधिकारियों को कार्यमुक्त नहीं किया गया है। कुछ खंड शिक्षा अधिकारी पुरानी तारीखों में कई सारे वित्तीय कार्य और नियुक्ति संबंधी कार्य भी कर रहे हैं, जो पूर्ण रूप से गलत व नियमों के विरुद्ध है। उन्होंने खंड शिक्षाधिकारियों को तत्काल कार्य मुक्त करते हुए उनके द्वारा 30 जून के बाद किए गए कार्यों की जांच करवाने की मांग की है।
– मुरादाबाद से 91 शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ है। शिक्षकों को कार्य मुक्त करने का कार्य पहले खंड शिक्षा अधिकारी स्तर पर होता है और बाद में बीएसए स्तर पर किया जाता है। अभी इन पदों पर बाहर से आकर किसी अन्य खंड शिक्षा अधिकारी ने ज्वाइन नहीं किया है। यदि यह खंड शिक्षा अधिकारी कार्यमुक्त कर दिए गए तो स्थानांतरित शिक्षकों को कार्यमुक्त करने का कार्य प्रभावित हो जाएगा। इसलिए अभी बीईओ को कार्यमुक्त नहीं किया गया है। -अजीत कुमार,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी