हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष प्रो. ओमशंकर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल से डेढ़ साल में करीब 21 हजार दिल के रोगी बिना इलाज के लौट गए। सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में चौथे तल पर हृदय रोग विभाग के वार्ड में 41 बेड खाली होने के बाद भी एमएस प्रो.के के गुप्ता ने इस पर ताला लगा रखा है। इस वजह से मजबूरी में मरीजों को लौटाना पड़ा। यह आरोप हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष प्रो. ओमशंकर ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में लगाते हुए एमएस पर कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही तीन माह में बेड पर ठोस फैसला न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।
प्रो. ओमशंकर ने आरोप लगाया कि एमएस से कई बार कहने के बाद भी सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक के वार्ड पर भर्ती प्रक्रिया नहीं शुरू कराई गई। एमएस अब अस्पताल में हृदय रोग विभाग के 45 बेड को वापस मांग रहे हैं। ऐसा करने के बाद ही सुपरस्पेशियलिटी के 41 बेड देने को राजी है। यह गलत है।
ये भी पढ़ें: PM मोदी का कांग्रेस पर हमला, 2014 से पहले मात्र 19 शताब्दी ट्रेन, हमने नौ साल में 25 वंदे भारत चलाई
गलत तरीके से बनाई जा रही कमेटियां
प्रो. ओमशंकर ने एमएस पर गलत तरीके से कमेटियां बनवाए जाने का आरोप लगाया है। कहा कि रेट निर्धारण कमेटी, हॉस्पिटल अफेयर्स कमेटी, बेड एलोकेशन कमेटी, आईएमएस अफेयर्स कमेटी।