{“_id”:”64a8717ca71c351f92018827″,”slug”:”75-thousand-books-waiting-for-distribution-to-schools-moradabad-news-c-15-1-mbd1005-193403-2023-07-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: स्कूलों को वितरण के इंतजार में 75 हजार किताबें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग में विद्यार्थियों को बांटने के लिए आईं 75 हजार किताबें ब्लाॅक संसाधन केंद्र (बीआरसी) में रखी हैं। जबकि छात्र-छात्राएं खाली बस्ता लेकर स्कूल आ रहे हैं या पुरानी किताबों से पढ़ाई कर रहे हैं। शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ हुई बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक सप्ताह में किताबें भेजकर उसका प्रमाणपत्र कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य विकास कार्यों की भी समीक्षा की।
जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयकों के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने जिले में मिशन कायाकल्प, मिशन प्रेरणा, डीबीटी आदि की समीक्षा की। सभी विकास खंड स्तर पर इन योजनाओं के विकास की स्थिति को जाना। इसके अलावा विद्यालयों में किताबों की आपूर्ति की स्थिति के बारे में अधिकारियों से सवाल किए। बीएसए अजीत कुमार का कहना है कि सभी बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर) पर अभी 75 हजार किताबें और वर्कबुक हैं, जिनको वितरित किया जाना है। उन्होंने कहा कि जून माह में प्रकाशकों ने इन वर्कबुक की आपूर्ति की थी।
सत्यापन समिति ने इन किताबों का सत्यापन करवाने के बाद बीआरसी पर किताबें और वर्कबुक भेज दी गईं। 19 मई को विद्यालय बंद हो गए थे और तीन जुलाई को स्कूल खुले हैं। किसी भी किताब में दीमक नहीं लगी है। सभी किताबें सुरक्षित हैं। निर्धारित वेंडर को यह किताबें और वर्कबुक एक सप्ताह में स्कूलों तक पहुंचानी हैं। आपूर्ति का प्रमाणपत्र खंड शिक्षा अधिकारी देंगे।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें