सूप (निर्माणाधीन)
फिल्म ‘सूप’ की कहानी तो वैसे मर्डर मिस्ट्री आधारित है, लेकिन इस सीरीज में खाने की भी खुशबू है। मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन अभिनीत इस फिल्म में कोंकणा सेन ने स्वाती शेट्टी का किरदार निभाया है। स्वाति शेट्टी के अंदर टैलेंट के नाम पर कुछ भी नहीं है, लेकिन वह अपना रेस्टोरेंट खोलना चाहती है जिसके लिए वो एक मास्टर प्लान बनाती है। मनोज बाजपेयी ने इसमें दोहरी भूमिका निभाई है। यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी
शर्मा जी नमकीन ( 31 मार्च 2022)
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने अपनी आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ में एक ऐसे व्यक्ति शर्मा जी की भूमिका निभाई थी, जिसे कंपनी से सेवानिवृत होने के बाद घर में खाली बैठना पसंद नहीं है। टाइमपास के लिए शर्मा जी किट्टी पार्टी में खाना बनाने का काम शुरू कर देते हैं। शर्मा जी के हाथ का बना खाना सभी को बहुत पसंद आता है। खाना बनाने का काम शर्मा जी अपने बच्चों से छुपाकर रखते हैं, लेकिन एक दिन उनकी पोल खुल जाती है।
शेफ (6 अक्टूबर 2017)
फिल्म ‘शेफ’ की कहानी एक पिता और बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसमें पिता अपनी जॉब की वजह से बेटे और परिवार की तरफ ध्यान नहीं दे पाता है। जिसकी वजह से दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आने लगती है। लेकिन इसके बाद वो अपनी नौकरी को छोड़कर परिवार के पास वापस आ जाता है और अपना खुद का फूड ट्रक बिजनेस खोलता है। इस फिल्म में सैफ अली खान ने शेफ की भूमिका निभाई थी।
दावत-ए-इश्क (19 सितंबर 2014)
फिल्म ‘दावत-ए-इश्क’ के ऐसे लड़के तारिक की कहनी है, जो अपने हाथ के बने कबाब और बिरयानी के साथ किसी का भी दिल जीत लेता है। हैदराबाद की रहने वाली तेज गुलरेज का प्यार से विश्वास प्यार से उठ चुका है, क्योंकि उसका पाला दहेज के लालची एक शख्स से पड़ गया था। लेकिन जब वह तारिक के हाथ के बने कबाब और बिरयानी का स्वाद लेती है तो उसे भी इश्क की दावत में मिठास का अनुभव होता है।इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर ने तारीक और परिणीति चोपड़ा ने तेज गुलरेज की भूमिका निभाई थी।