लखनऊ में बारिश
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पूरे यूपी में बारिश हो रही है। कहीं कम तो कहीं ज्यादा। बीते 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश में 11 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। जो सामान्य से 17 फीसदी ज्यादा है। मौसम विभाग ने 14 जुलाई तक के लिए उत्तर प्रदेश में तेज बरसात, झंझावात, वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 11 से 13 जुलाई के बीच भारी बरसात के आसार हैं। यह बारिश पूरे प्रदेश को भिगो सकती है। कुछ जिलों में भारी बारिश की भी संभावना है।
बीते 24 घंटे मे मानसून की सक्रियता पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादा रही है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य बरसात हुई। इस दौरान बिजनौर के चांदपुर में 70 मिमी बरसात रिकॉर्ड हुई। यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक है। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक बारिश गाजीपुर में 45.2 मिमी रिकॉर्ड हुई।
रविवार को भी मौसम ऐसा ही मौसम बना रहने की उम्मीद है। यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को तेज बारिश तो नहीं हुई, लेकिन अलग-अलग इलाकों में कहीं धीमी तो कहीं मध्यम बरसात हुई।