मुरादाबाद। मुगलपुरा थाने से करीब सौ मीटर दूर स्थित राजकीय जूनियर हाईस्कूल फैजगंज में चोरों ने बिजली के तार काट लिए। इसकी वजह से शिक्षकों और विद्यार्थियों को पानी की समस्या झेलनी पड़ी। प्रधान अध्यापिका के अनुसार इसकी शिकायत थाने में की है।
प्रधान अध्यापिका रजनी सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार रात चोरों ने सोलर और बिजली की पूरी लाइन काट दी। चोरों ने बाल्टी रखकर तार काटे और फिर चोरी कर ले गए। इसकी जानकारी शनिवार सुबह आठ बजे उनके विद्यालय पहुंचने के बाद हुई। शनिवार को करीब 45 विद्यार्थी स्कूल में आए थे, लेकिन बिजली न होने से कक्षाओं में अंधेरा था।
इसकी वजह से विद्यार्थियों को बरामदे में बैठाना पड़ा। बिजली न होने की वजह से स्कूल में पानी की समस्या हो गई। इससे बच्चों को शौचालय जाने में परेशानी हो रही थी। उन्होंने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले तीन बार स्कूल में चोरी हो चुकी है। एक बार अलमारी चोरी की थी और एक कैमरा चोरी किया गया। स्कूल में करीब 14 सीसीटीवी हैं और चोर उनकी भी तार काटकर ले गए। रजनी सक्सेना ने बताया कि मामले की शिकायत थाना मुगलपुरा में की गई है।