Rahul Gandhi Video: दिल्ली की गलियों में राहुल ने खोला बाइक न चलाने का राज; कब शादी करेंगे ये भी बताया

Rahul Gandhi Video: दिल्ली की गलियों में राहुल ने खोला बाइक न चलाने का राज; कब शादी करेंगे ये भी बताया


भारत के सुपर मैकेनिक – जिनके पाने से देश की तरक्की का पहिया चलता है!

भारत जोड़ो का नया पड़ाव, करोल बाग़ की गलियां – जहां बाइकर्स मार्केट में, उमेद शाह, विक्की सेन और मनोज पासवान के साथ बाइक की सर्विसिंग की और मैकेनिक के काम को गहराई से समझा।

भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग को मज़बूत… pic.twitter.com/Q5QwHgC2Fj— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 9, 2023

मैकेनिकों ने किया था शादी का सवाल

बाइकर्स मार्केट पहुंचे राहुल गांधी ने मेकैनिकों के सवालों का भी जवाब दिया। उनमें से एक ने पूछा था कि वह कब शादी करेंगे। इस पर पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि देखते हैं। 

कांग्रेस ने जारी किया बयान

दिल्ली के करोलबाग में मैकेनिकों से राहुल की मुलाकात के बारे में कांग्रेस की ओर से भी एक बयान जारी किया गया था। इसके मुताबिक, भारत जोड़ो यात्रा भारतीयों के सभी वर्गों की आवाज सुनकर सीखने के बारे में है। खासकर उन लोगों के लिए जो अपनी जीत और कठिनाइयों की कहानियां सुनाने में सक्षम नहीं हैं।इसमें गांधी के हवाले से कहा गया  कि इस यात्रा का अगला पड़ाव नई दिल्ली के करोल बाग में बाइकर्स मार्केट में था। जहां मेरी मुलाकात सुपर मैकेनिकों के एक समूह से हुई। साथ ही कड़ी मेहनत करने वाले लोगों के साथ एक खुली और स्पष्ट बातचीत भी हुई, जो भारत के पहियों को चालू रखते हैं। 

बयान में गांधी के हवाले से कहा गया कि मैंने कई अन्य लोगों को इसी तरह की समस्याओं का सामना करते हुए देखा है, यहां तक कि अपने स्वास्थ्य की कीमत पर भी। वे अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमारे मैकेनिक ऑटोमोबाइल उद्योग को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। वे बेहतर सुविधाओं और सर्वोत्तम अवसरों तक पहुंच के हकदार हैं। 

जयराम रमेश ने भी किया रीट्वीट

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गांधी के ट्वीट और वीडियो को टैग करते हुए कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा को आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी ने करोल बाग के मैकेनिकों से मुलाकात की। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि बातचीत के दौरान राहुल ने यह देखने और समझने की कोशिश की कि एक आम मैकेनिक का जीवन कैसा होता है। उन्हें किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। जयराम रमेश ने कहा कि ये वे हाथ हैं जो हमारे देश को आगे ले जाते हैं। उनकी चिंताओं और शिकायतों को समझना और एक ऐसी प्रणाली बनाना बहुत महत्वपूर्ण है जो उन्हें बेहतर सुविधाएं और अवसर प्रदान करे।

इससे पहले राहुल गांधी दिल्ली से चंडीगढ़ की यात्रा के दौरान ट्रक में यात्रा करते नजर आए थे। राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों से कई मामलों पर बात की और उनकी समस्याएं सुनीं।  कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल बेंगलुरु में एक डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर की सवारी करते देखे गए थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।  





Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *