कुंदरकी। मैनाठेर थाना क्षेत्र के मसेबी रसूलपुर में सेवानिवृत्त रेल कर्मी ओम प्रकाश के घर से चोर नकदी समेत लाखों रुपये की कीमत का सामान चोरी कर ले गए। परिवार के सदस्य गर्मी के चलते मकान के बरामदे में सोए हुए थे।
रात में किसी समय चोरों ने मकान की पिछली दीवार में कूमल लगा लिया और कमरे में दाखिल हो गए। यहां से चोर एक क्विंटल बीस किलो मैंंथा ऑयल, सोने चांदी के छह आभूषण, 35 जोड़ी कपड़े और 25 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। सुबह को जाग होने पर चोरी की घटना पता चल सका। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया है।
सेवानिवृत्त रेलकर्मी की पुत्रवधू पुलिस विभाग में कांस्टेबल हैं। वह रामपुर जिले में तैनात है। मसेबी रसूलपुर में एक माह के अंतराल में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। जिसे लेकर ग्रामीणों में रोष नजर आया। संवाद