ज्योति मौर्या
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे प्रकरण की जांच रिपोर्ट डीजी होमगार्ड बीके मौर्या ने अपनी संस्तुतियों के साथ मंगलवार को शासन भेज दी। डीजी होमगार्ड ने कमांडेंट मनीष दुबे को निलंबित करने के साथ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की संस्तुति की है। दरअसल, डीआईजी होमगार्ड प्रयागराज रेंज की जांच में सामने आया है कि मनीष दुबे मोबाइल पर ज्योति मौर्या से उसके पति आलोक दुबे को रास्ते से हटाने की बात कह रहे हैं, जिसकी पुलिस जांच होना आवश्यक है।
डीआईजी की जांच में सामने आया है कि मनीष दुबे ने वर्ष 2021 में लखनऊ की एक युवती से अलीगंज स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। कुछ दिन बाद ही वह उसे दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। उनकी पत्नी ने डीआईजी को दिए अपने बयान में इसकी पुष्टि की है। वहीं अमरोहा में तैनाती के दौरान मनीष दुबे ने एक महिला होमगार्ड का यौन शोषण करने का प्रयास भी किया था। डीआईजी के सामने महिला होमगार्ड ने इसकी पुष्टि करते हुए बयान दिया कि उसके विरोध करने पर मनीष दुबे ने उसे नौकरी से निकाल दिया था। बाद में डीजी होमगार्ड से शिकायत करने पर उसे बहाल किया गया था।