girl demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में बेटी के प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता-पुत्र ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। शव को नहर में फेंक दिया। मंगलवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इससे पहले पुलिस इनको लेकर नहर के पास पहुंची। इनकी निशानदेही पर युवती को फेंकने वाली जगह की पहचान की। पीएसी गोताखोरों की टीम ने पानी में तलाश किया लेकिन देर शाम तक युवती का शव नहीं मिल सका।
घटना मिरहची थाना क्षेत्र के नगला श्याम गांव की है। गांव निवासी ब्रह्म सिंह और इसके पुत्र मुनेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ बेटी अर्चना (20) का अपहरण करने की रिपोर्ट दर्ज है। मंगलवार को पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया तो पूरी सच्चाई सामने आ गई। अर्चना का गांव के ही विवेक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पहले मामला दबाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
यह भी पढ़ेंः- प्रेम करने पर दर्दनाक मौत: पुलिस वाले भाइयों का बहन पर ऐसा जुल्म, सुनकर सिहर गए लोग; प्रेमी ने किए कई खुलासे
इसके बाद बदनामी के डर से पिता-पुत्र ने मिलकर छह जुलाई की रात बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को मारहरा रोड स्थित हजारा नहर में फेंक दिया। हत्या किए पांच दिन बीत गए। आरोपियों की निशानदेही पर सोमवार से ही पीएसी के गोताखोर शव खोज रहे हैं लेकिन दो दिन बाद भी शव नहीं मिल सका।
यह भी पढ़ेंः- कक्षा नौ में हुआ लव: ‘गरीब प्रेमी को पढ़ने के लिए पैसे दिए, सरकारी नौकरी लगी; शादी से पहले घरवाले बन गए विलेन’
एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि मंगलवार को आरोपी पिता-पुत्र को जेल भेज दिया गया है। युवती को फेंकने वाले स्थान पर दोनों को लेकर पुलिस गई थी। देर शाम तक तलाश जारी रही, लेकिन शव का कोई सुराग नहीं मिल सका। बुधवार को भी तलाश जारी रहेगी।