इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) ने मंगलवार को इस्कॉन के पुजारी अमोघ लीला दास पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इस्कॉन ने कहा कि उसने स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस के बारे में की गईं टिप्पणी जो विवाद पैदा हुआ, उसके बाद लीला दास पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
गौरतलब है कि अमोघ लीला दास ने स्वामी विवेकानंद की मछली सेवन के लिए आलोचना करते हुए कहा था कि एक सदाचारी व्यक्ति कभी भी किसी प्राणी को हानि नहीं पहुंचा सकता। उन्होंने रामकृष्ण की शिक्षा “जतो मत ततो पथ” (जितनी राय, उतने रास्ते) पर भी व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा था कि हर रास्ता एक ही मंजिल तक नहीं जाता।
बता दें कि अमोग लीला दास की टिप्पणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि हम इस्कॉन का सम्मान करते हैं, लेकिन उसे अब दास को रोकना चाहिए। रामकृष्ण और विवेकानंद का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने साधु के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।
इस्कॉन ने बयान जारी कर कहा कि दास के विचार उनके मूल्यों और शिक्षाओं का हम प्रतिनिधित्व नहीं करते। हम धार्मिक मान्यताओं और प्रथाओं के प्रति किसी भी प्रकार के अनादर और असहिष्णुता की आलोचना करते हैं। अपमानजनक टिप्पणियां दास में आध्यात्मिक पथों और व्यक्तिगत विकल्पों की विविधता को लेकर जागरूकता की कमी को दर्शाती हैं।
एक महीने के लिए लगा है प्रतिबंध
बयान में कहा गया है कि दास की गलती को ध्यान में रखते हुए इस्कॉन ने उन पर एक महीने के लिए प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। हमने उन्हें अपना निर्णय बता दिया है। अमोघ लीला दास ने अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगी है। उन्हें एहसास हो रहा है कि उन्होंने कितनी बड़ी गलती की है उन्होंने एक महीने तक गोवर्धन पर्वत पर जाकर प्रायश्चित करने का निर्णय लिया है। वह तत्काल प्रभाव से खुद को पूरी तरह अलग कर लेंगे।
ISKCON: अमोघ लीला दास ने स्वामी विवेकानंद के बारे में की अपमानजनक टिप्पणी, इस्कॉन ने लगाया प्रतिबंध
अमोघ लीला दास
– फोटो : social media
विस्तार
इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) ने मंगलवार को इस्कॉन के पुजारी अमोघ लीला दास पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इस्कॉन ने कहा कि उसने स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस के बारे में की गईं टिप्पणी जो विवाद पैदा हुआ, उसके बाद लीला दास पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
गौरतलब है कि अमोघ लीला दास ने स्वामी विवेकानंद की मछली सेवन के लिए आलोचना करते हुए कहा था कि एक सदाचारी व्यक्ति कभी भी किसी प्राणी को हानि नहीं पहुंचा सकता। उन्होंने रामकृष्ण की शिक्षा “जतो मत ततो पथ” (जितनी राय, उतने रास्ते) पर भी व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा था कि हर रास्ता एक ही मंजिल तक नहीं जाता।
तृणमूल कांग्रेस के नेता ने की थी कार्रवाई की मांग
बता दें कि अमोग लीला दास की टिप्पणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि हम इस्कॉन का सम्मान करते हैं, लेकिन उसे अब दास को रोकना चाहिए। रामकृष्ण और विवेकानंद का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने साधु के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।
Source link
Related News
UP: परत दर परत निकल रही बावड़ी की इमारत… दूसरी मंजिल से दिखा कुएं का गेट, खोदाई के बीच निकलने लगी गैस
मुरादाबाद में बुखार का कहर: गांव महलकपुर माफी में 400 से अधिक लोग बीमार, घर-घर में लोगों को चढ़ रही ड्रिप
ग्रीनपार्क: तीन तरह के ड्रेनेज सिस्टम पर विचार, 42000 हो जाएगी दर्शक क्षमता
करवाचौथ पर बाजार हुआ मालामाल: एक दिन में करोड़ की घड़ियां बिकीं, मोबाइल फोन और ज्वैलरी भी खूब बिकी
Budaun News: बसपा नेता के परिवार पर फरसे से जानलेवा हमला, मासूम समेत चार घायल; लोगों ने आरोपी को पकड़ा
करहल उपचुनाव 2024: तेज प्रताप यादव आज करेंगे नामांकन, रामगोपाल पहुंचे मैनपुरी; बसपा को लेकर कही ये बड़ी बात
आईएचजीएफ दिल्ली मेला: युद्ध के बीच इस्राइल से खुशियों के ऑर्डर, मुरादाबाद के निर्यातकों के चेहरे खिले
आखिर किसने किया था बम ब्लास्ट?: रोहिणी धमाके में नया खुलासा, पुलिस ने मांगी टेलीग्राम से डिटेल
Andhra Pradesh: 'जिनके दो से ज्यादा बच्चे, वही लड़ सकेंगे चुनाव', जानें चंद्रबाबू नायडू ने क्यों कही ऐसी बात
मुरादाबाद में हादसा: डिवाइडर से टकराकर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, दबकर दो सगे भाइयों की मौत, नींद आने से हुई घटना
BSP Rally: मुरादाबाद में बसपा की रैली शुरू, मायावती करेंगी लोगों को संबोधित, जुटने लगी भीड़
Election 2024: 'केरल में बढ़ीं राजनीतिक हत्याएं, कॉलेज असामाजिक तत्वों के गढ़', अलाथुर में बोले पीएम मोदी