आवास विकास परिषद: वाराणसी में बनेगा 197 हेक्टेयर का वर्ल्ड सिटी एक्सपो, अयोध्या को मिलीं कुछ नई सौगातें

आवास विकास परिषद:  वाराणसी में बनेगा 197 हेक्टेयर का वर्ल्ड सिटी एक्सपो, अयोध्या को मिलीं कुछ नई सौगातें



उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद
– फोटो : amar ujala

विस्तार


प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में यूपी आवास विकास परिषद 197 हेक्टेयर में वर्ल्ड सिटी एक्सपो बनाएगा। इस वर्ल्ड सिटी एक्सपो में बाजार से लेकर आशियाना तक बनेंगे। आवास विकास की यह योजना वाराणसी-सारनाथ रूट पर होगी। आवास विकास की बोर्ड बैठक में बुधवार को वाराणसी सहित तीन योजनाओं के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। दो अन्य योजनाएं अयोध्या एवं गोंडा की शामिल हैं। बोर्ड बैठक मे मंजूर हुए फैसलों की जानकारी देते हुए अपर आवास आयुक्त् एवं सचिव डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया कि आवास विकास ने वर्ल्ड सिटी एक्सपो भूमि विकास गृह स्थान एवं बाजार योजना के नाम से प्रस्ताव को स्वीकृत किया है। यह योजना बझिया, बिशुनपुर, देवनाथपुर, हरहुआ, रामसिंहपुर, सिंघापुर, एवं वाजिदपुर के सात गांवों की जमीन पर उतरेगी। इन गांवों के 1041 खसरों की 197.2927 हेक्टेयर जमीन का आवास विकास अधिग्रहण करेगा। इसके लिए जल्द धारा-28 (जमीन की खरीदफरोख्त पर प्रतिबंध) की नोटिस किसानों को जारी की जाएगी। वर्ल्ड सिटी एक्सपो योजना से रेलवे एवं बस स्टेशन की दूरी 8 किमी, जिला चिकित्सालय की दूरी 7.50 किमी एवं कलेक्ट्रेट 7.00 किमी दूर होगा। बोर्ड बैठक में आवास विकास के अध्यक्ष नितिन रमेश गोकर्ण, आवास आयुक्त रणवीर प्रसाद, अपर आयुक्त डॉ. नीरज शुक्ला, ईशान प्रताप सिंह एवं बिपिन कुमार मिश्र आदि ने शिरकत की।

अयोध्या में 180 हेक्टेयर की तीसरी योजना

आवास विकास ने अयोध्या में 180 हेक्टेयर की तीसरी योजना के प्रस्ताव को स्वीकृत किया है। इससे पूर्व अयोध्या में 1194 हेक्टेयर एवं 250 हेक्टेयर की दो योजनाएं पूर्व में स्वीकृत हो चुकी जिस पर जमीन अधिग्रहण का कार्य चल रहा है। इस योजना में मांझा शाहेवाजपुर, शाहनेवाजपुर उपहार, कुढाकशवपुर माझा के किसानों की जमीन का अधिग्रहण होगा। अपर आयुक्त ने बताया कि अयोध्या में ही भूमि विकास गृह स्थान एवं बाजार पूरक योजना के तहत ग्राम माझा बरेहटा की 97.5919 हेक्टेयर जमीन में से बोर्ड ने 6,7104 हेक्टेयर जमीन का अर्जन मुक्त किया है। आवास विकास की तीसरी योजना सबसे छोटी होगी, जिसे गोंडा-अयोध्या मार्ग पर 6 हेक्टेयर जमीन पर विकसित किया जाएगा।

अयोध्या में छह राज्यों ने मांगी अतिथि भवन के लिए जमीन

आवास विकास अयोध्या की 200 हेक्टेयर की योजना को लॉच करने की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को आवास विकास ने शासन से अनुमति मांगने के लिए बोर्ड से प्रस्ताव को पास कराया। इस योजना में राज्य अतिथि गृह, मठ-आश्रम, ग्रुप हाउसिंग के लिए जमीन आवंटित की जाएगी। लॉचिंग से पहले कर्नाटक, सिक्किम, मध्य प्रदेश, अरूणांचल प्रदेश, उत्तराखंड एवं महाराष्ट्र ने यूपी के अध्योध्या में राज्य अतिथि गृह बनाने के लिए जमीन आवंटन करने का आवेदन किया है।

100 मठ-आश्रम की जमीन के लिए आए आवेदन

अयोध्या में मठ एवं आश्रम बनाने वालों की बाढ़ आ गई है। आवास विकास के पास अब तक अयोध्या में मठ एवं आश्रम बनाने के 100 आवेदन आ चुके हैं। आवास विकास ने मठ एवं आश्रम के जो जमीन आरक्षित की उससे अधिक जमीन देने के आवेदन हो चुके। आवास विकास को मठ एवं आश्रम के आवेदकों को जमीन का आवंटन करने के लिए लॉटरी सिस्टम को अपना सकता है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *