Jaunpur Crime: रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक का शव, गोली मारकर हत्या का आरोप, मचा कोहराम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक के किनारे बुधवार की सुबह एक 21 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में खलबली मच गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान करते हुए हत्या का आरोप लगाया। कहा कि गोली मारकर युवक की हत्या की गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग करते हुए परिजनों संग ग्रामीणों ने जौनपुर-खेतासराय मार्ग जाम करने की कोशिश की। शाम को मृतक के दादा की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर रेलवे पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- BHU Trauma Center: बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में खुलेगा जन औषधि केंद्र, दवाओं के लिए देने होंगे कम पैसे, पढ़ें खबर
सुबह खेतसराय रेलवे स्टेशन के 200 मीटर उत्तर रेलवे ट्रैक के किनारे संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिला। युवक के सिर में चोट के निशान थे। कुछ देर बाद युवक की शिनाख्त विशाल कुमार राजभर (21) पुत्र प्रदीप कुमार राजभर निवासी अहिरो परशुरामपुर के रुप में हुई। विशाल टीडी काॅलेज मे बीए तृतीय वर्ष का छात्र था। पिता प्रदीप ने कहा कि विशाल रात में घर में ही सोया था। भोर में अपने बिस्तर पर नहीं था। सुबह खोजबीन कर रहे थे तभी रेलवे ट्रैक के किनारे शव मिलने की सूचना मिली। विशाल के सिर में चोट थी जिसे गोली का बताया जा रहा है। आरोप है विशाल को किसी बहाने से कुछ लोगों ने बुलाकर सिर में गोली मारकर शव ट्रैक के किनारे फेंक दिया था। इस मामले में जीआरपी चौकी प्रभारी यजुवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले में मृतक के दादा रामफेर की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।