पानी के टैंक में डूबने से अर्चित की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद के भगतपुर क्षेत्र के ग्राम बहोरनपुर कला निवासी रोहित कुमार का नौ वर्षीय पुत्र अर्चित कुमार जनपद अमरोहा के हसनपुर में अपनी नानी के घर गया था, जहां आम के बाग में बने पानी के टैंक में डूबने से उसकी मौत हो गई।
भगतपुर क्षेत्र के ग्राम बहोरनपुर कला निवासी रोहित कुमार की ससुराल जनपद अमरोहा के हसनपुर क्षेत्र के ग्राम बाईखेड़ा में है एवं उसके ससुराल वाले हसनपुर के नजदीक एक आम के बाग की रखवाली का काम करते हैं वहीं पर अस्थाई रूप से रहते भी हैं।
रोहित कुमार के अनुसार उसकी पत्नी सविता देवी कई दिन पूर्व अपने दोनों पुत्रों अर्चित कुमार नौ वर्ष और अर्पित कुमार डेढ़ वर्ष के साथ अपने मायके गई थी। बताया कि वे वहां पर अपने परिजनों के साथ बाग में मौजूद थे तभी उनका पुत्र अर्चित कुमार अपनी नानी सुरेश देवी के पीछे बाग के दूसरी तरफ गया था। बताया कि कुछ समय के बाद सविता देवी अपनी मां के पास पहुंची व अपने पुत्र अर्चित कुमार को वहां ना पाकर अपनी मां से उसके बारे में पूछा। इसके बाद उनकी मां ने उन्होंने बताया कि अर्चित कुमार यहां उनके पास आया ही नहीं है।
सभी लोगों ने अर्चित कुमार की तलाश शुरू कर दी। काफी देर तलाश करने के बाद उन्हें बाग में बने एक पानी के टैंक में अर्चित कुमार की चप्पल दिखाई दी जिसके बाद उन्होंने टैंक के अंदर देखा तो हर्षित कुमार का शव टैंक के अंदर मिला। इसके बाद सविता देवी ने अपने पति रोहित कुमार को फोन करके सूचना दी। सूचना पाकर रोहित कुमार हसनपुर पहुंचे व बुधवार की रात शव को घर ले आए व बृहस्पतिवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया। रोहित कुमार उत्तराखंड के हल्द्वानी में टीन शेड लगाने का काम करता है।