{“_id”:”64b1b16f0ca4578ec80d0c66″,”slug”:”young-men-and-women-caught-doing-obscene-acts-moradabad-news-c-15-1-mbd1027-198823-2023-07-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: मसाज सेंटर में अश्लील हरकत करते पकड़े गए युवक-युवती”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। मझोला क्षेत्र में मसाज सेंटर में एक युवक और युवती अश्लील हरकत करते पकड़े गए हैं। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें थाने ले गए। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद उनका चालान किया जबकि तीसरा आरोपी मौके से भाग गया।
मझोला थाने के मंडी समिति विक्रम नगर निवासी उमेश कुमार शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने सिविल लाइंस के हरथला निवासी लक्की, एक युवती और मंडी गेट निवासी सतेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि सतेंद्र नाम का व्यक्ति घर में मसाज सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चला रहा है। रात में करीब आठ बजे मसाज पार्लर बंद होने के बाद युवती और लक्की अश्लीलता कर रहे थे। आस पड़ोस के लोग पहुंच गए। दोनों वहां आपत्तिजनक हालत में थे। दोनों को पकड़ लिया और जमकर हंगामा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ले गई। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि युवती तीन के खिलाफ आईपीसी की धारा 292 में केस दर्ज किया गया। युवक और युवती का चालान किया गया है।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें