UP Weather: झमाझम बारिश राहत के साथ आफत लाई, मौसम हुआ सुहावना, जलभराव से लोगों को दिक्कत

UP Weather: झमाझम बारिश राहत के साथ आफत लाई, मौसम हुआ सुहावना, जलभराव से लोगों को दिक्कत



UP Weather: झमाझम बारिश राहत के साथ आफत लाई, मौसम हुआ सुहावना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जनपद में विगत कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली लेकिन इस बारिश ने लोगों की परेशानी को भी बढ़ा दिया। शुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह हुई झमाझम बारिश से नगर क्षेत्र में जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। विगत दिनों हुई जनपद में बारिश के बाद शुक्रवार की दोपहर बाद शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शनिवार की सुबह तक जारी रहा। शनिवार की सुबह को भी आसमान से अमृत की बूंदे टपकती रहीं।

यह भी पढ़ें- Mukhtar Ansari: गैंगस्टर मामले में आज मुख्तार अंसारी पर आ सकता है फैसला, ये है पूरा मामला

इस बारिश ने लोगों को जहां गर्मी से राहत पहुंचाई वहीं लोगों की मुसीबत को भी बढ़ा दिया। झमाझम बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। जिसके कारण लोग पानी के बीच से होकर गुजरने को विवश हुए। वहीं कई क्षेत्रों की बिजली भी रात से ही गुल रही। जिसके कारण लोग सुबह के समय पानी को तरस गए। लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। इसके बाद भी कई विद्यालय खुले रहे। अभिभावक अपने बच्चों को छाता के सहारे विद्यालय पहुंचाने में मशगूल रहे। 

बारिश से खिले किसानों के चेहरे

वर्तमान में धान की रोपाई का सीजन चल रहा है। किसानों की धान की नर्सरी पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में इस बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। बहुत से किसान धान की रोपाई करने की तैयारी में जुट गए।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *