Moradabad News: मासूम बेटे की गर्दन पर चाकू लगाकर दंपती से नकदी और जेवर लूटे

Moradabad News: मासूम बेटे की गर्दन पर चाकू लगाकर दंपती से नकदी और जेवर लूटे


मुरादाबाद। भोजपुर थाना क्षेत्र में हमीरपुर- सक्टूनगला मार्ग पर बाइक सवार दो बदमाशों ने मंगलवार दोपहर सवा एक बजे दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने ससुराल से पत्नी और बच्चों को बुलाकर लौट रहे पीतल पॉलिश कारीगर की बाइक रुकवा ली। मासूम बच्चे की गर्दन पर चाकू लगाकर दंपती से पांच हजार और सोने चांदी के जेवर लूट लिए। इसके बाद बदमाश पति पत्नी के सिर में तमंचे की बट मारकर बदमाश मौके से भाग गए।

भोजपुर के नकटपुरी कलां निवासी अहमद जान काशीपुर तिराहे पर पीतल फर्म में पॉलिश कारीगर है। चार दिन पहले अहमद जान की पत्नी शबाना के चचेरे भाई की शादी थी। शबाना अपने बेटे हमजा(04) और हम्माद रजा(02) को लेकर मूंढापांडे के सक्टू नगला गांव में शादी समारोह में शामिल होने गई थी। अहमद जान ने बताया कि सोमवार शाम वह पत्नी और बेटों को बुलाने गया था। रात में वह ससुराल में ही रुक गया था। मंगलवार की दोपहर सवा एक बजे वह पत्नी और बच्चों को लेकर बाइक से घर लौट रहा था। इनकी बाइक नकटपुरी कलां के मजार के पास पहुंची। इसी दौरान हमीरपुर गांव की ओर से एक बाइक तेजी से आई। जिस पर दो बदमाश सवार थे। उन्होंने अहमद जान की बाइक से आगे अपनी बाइक लगा दी। पत्नी कुछ समझ पाते। उससे ही एक बदमाश ने तमंचा निकाल लिया और गोली मारने की धमकी देकर नकदी और जेवर निकाल कर देने को कहा। पति पत्नी ने विरोध किया तो दूसरे बदमाश ने चाकू निकाल लिया और अहमद जान के बड़े बेटे हमजा की गर्दन पर लगा दिया। जिससे बच्चा तेजी से रोने लगा। पति पत्नी घबरा गए। अहमद जान ने अपनी जेब से पांच हजार रुपये निकाल दे दिए जबकि शबाना ने पहने हुए सभी जेवर उतार कर बदमाशों को दे दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने पति पति पत्नी के सिर में तमंचे की बट से हमला किया। जिससे दोनों घायल हो गए। इसके अलावा अहमद जान के मोबाइल से सिम निकाल लिया और मोबाइल उसे दे दिया। शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देकर बदमाश हमीपुर की ओर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीडि़त पति पत्नी से पूछताछ की। इसके बाद बदमाशों की तलाश में जुट गई। एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है

गोली मारने की धमकी देकर भगा दिया कार सवार

दिन दहाड़े लिंक मार्ग पर जब घटना हो रही थी तो इसी दौरान वहां एक कार आई। चालक ने कार रोक दी और दंपती की मदद करने का एहसास किया लेकिन बदमाश ने गोली मारने की धमकी देकर उसे वहां से भगा दिया।

खोखे पर पहुंचकर दी घटना की जानकारी

अहमद जान ने बताया कि बदमाश उसके मोबाइल से सिम निकाल कर ले गए थे। इसके बाद वह पत्नी और बच्चों को लेकर किसी तरह गांव के पास खोखे पर पहुंचा। वहां चार पांच युवक मौजूद थे। मेरी पत्नी और बच्चे बहुत घबरा रहे थे। युवकों ने उन्हें शांत कराया। इसके बाद उन्हें आपबीती सुनाई। तब एक युवक ने अपने मोबाइल पर 112 पर कॉल की और पुलिस को घटना की जानकारी दी। तब पुलिस मौके पर पहुंचे और उन्हें अपने साथ घटनास्थल पर ले गई।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *