फरियादी बाबूलाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
साहब, पोर्टल पर कई बार शिकायत कर ली है, कोई सुनवाई नहीं है। कागजों में शिकायत निस्तारण की आख्या लगा देते हैं। फिर से तहसील समाधान दिवस में शिकायत दे दी है। गांव अफोया के रहने वाले बाबूलाल ने तहसील सदर में समाधान दिवस में सीडीओ साहित्य प्रकाश मिश्र के समक्ष दुखड़ा रोया।
उन्होंने कहा कि गांव के दबंगों ने लेखपाल से मिलकर 46 एयर रकवा गलत तरीके से कटवाकर चकरोड निकलवा दिया है। इस शिकायत पर कोई सुनने वाला नहीं हैं, हर बार कागजों में खानापूर्ति हो जाती है। ऐसी ही तमाम शिकायतें तहसील समाधान दिवस में पहुंची।
तहसील सदर में सीडीओ की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके 72 फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इस दौरान पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है। इस अवसर पर विकास विभाग, राजस्व, पुलिस , शिक्षा, पूर्ति विभाग सहित अन्य विभागों की शिकायतें दर्ज कराई गई।
सीडीओ ने इन शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम पंचायत चिंतापुर बदन के रहने वाले अरवेश कुमार ने भी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने भी कहा कि कई बार ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज की है, लेकिन अभी तक शिकायत का निस्तारण नहीं किया गया है। ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा अमृत सरोवर के लिए चयनित भूमि होने के बावजूद भी अमृत सरोवर पर कार्य नहीं कराया जा रहा है।